कॉरपोरेशन बैंक ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की

corporation-bank-cut-mclr-by-0-05-percentage

इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आईडीबीआई ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने के तुरंत बाद एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की थी।

नयी दिल्ली। कॉरपोरेशन बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक साल की अवधि के लिये कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण पर ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। अब यह दर 8.85 प्रतिशत पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें: RBI बांड खरीद के जरिये बैंकिंग प्रणाली में डालेगा 12,500 करोड़ की पूंजी

बैंक ने बीएसई को इसकी जानकारी दी है। इसी तरह बैंक ने छह महीने के लिये एमसीएलआर को 8.85 प्रतिशत से घटाकर 8.80 प्रतिशत कर दिया है। अन्य अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आईडीबीआई ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने के तुरंत बाद एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़