सोने में गिरावट जारी, कमजोर मांग से भाव 60 रुपये टूटा

decrease-in-gold-weak-rupee-down-60-paise-against-dollar
[email protected] । Jan 19 2019 5:33PM

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की मांग घटने से चांदी भाव भी 280 रुपये घटकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों और खुदरा व्यापारियों की मांग घटने और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोना भाव टूटा है।

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव शनिवार को 60 रुपये और टूटकर 33,160 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार इसकी अहम वजह स्थानीय बाजार मेंद जौहरियों की ओर से मांग कमजोर पड़ना है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के धीमे रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया।

इसे भी पढ़ें- साउथ इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 84 करोड़ रुपये रहा

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की मांग घटने से चांदी भाव भी 280 रुपये घटकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों और खुदरा व्यापारियों की मांग घटने और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोना भाव टूटा है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.77 प्रतिशत टूटकर 1,282.30 डॉलर और चांदी भाव 1.26 प्रतिशत घटकर 15.41 डॉलर प्रति औंस रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 60-60 रुपये घटकर क्रमश: 33,160 रुपये और 33,010 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। सोना भाव शुक्रवार को 80 रुपये प्रति दस ग्राम घट गया था।

इसे भी पढ़ें- दोषपूर्ण कर नीतियों से एमआरओ उद्योग में 90,000 नौकरियों का नुकसान

हालांकि आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव 25,500 रुपये प्रति इकाई पर बना हुआ है। इसी प्रकार हाजिर चांदी का भाव 280 रुपये टूटकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 382 रुपये टूटकर 39,198 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 77,000 रुपये और बिकवाली भाव 78,000 रुपये पर बना रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़