दिल्ली वालों के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट ने शुरू की यह नई सर्विस

delhi-airport-starts-pickup-and-drop-service-make-booking
निधि अविनाश । Feb 15 2020 4:34PM

दिल्ली एयरपोर्ट ने दिल्ली वालों के लिए बड़ी मस्त सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा के अनुसार टर्मिनल तीन से जाने और आने वाले सभी यात्री अब घर बैठे अपने सामानों के ले जाने और एयरपोर्ट तक पहुंचाने की बुकिंग करा सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ टर्मिनल तीन के यात्रियों को ही मिलेगी।

नई दिल्ली। अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और बहुत ज्यादा सामान की वजह से आपको घर से एयरपोर्ट जाने मे दिक्कत हो रही है तो अब टैंशन फ्री हो जाएं क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट ने दिल्ली वालों के लिए बड़ी मस्त सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा के अनुसार टर्मिनल तीन से जाने और आने वाले सभी यात्री अब घर बैठे अपने सामानों के ले जाने और एयरपोर्ट तक पहुंचाने की बुकिंग करा सकते हैं। इस सुविधा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने बेंगलुरु की CarterX से करार किया है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ T3 के यात्रियों को ही मिलेगी बाकी T1 और T2 पर भी ऐसी सुविधा जल्द लागू होगी। 

इसे भी पढ़ें: मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: राज्यपाल

कैसे लें इस सुविधा का आनंद

इस बेहतरीन सुविधा के लिए पैसेंजर को CarterX की वेबसाइट या एप पर बुकिंग करनी होगी। बता दें कि बुकिंग फैसिलिटी आपको जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट www.newdelhiairport.in पर भी उपल्बध होगी। साथ ही अगर आपको अपने सामान को एयरपोर्ट से घर तक भेजना हैं तो यात्री T3 के सामान काउंटर से या ऑनलाइन बुंकिग करा सकता है। 


कैसे मिलेगा आपको अपना एयरपोर्ट से सामान

जब आप अपने सामान को ले जाने की बुकिंग कराएंगे तो हर एक बैग पर मार्किंग और बार कोड लगाया जाएगा। इससे बुकिंग किए गए सामानों की अच्छे से पहचान हो सकेगी। सर्विस फी चुकाने के बाद यात्री T3 डिपार्चर एरिया या पिकअप एरिया से अपने समान को ले सकता है। इसका काउंटर T3 के मीटर्स एंड ग्रीटर्स एरिया में बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शुल्क-मुक्त स्टोर का ठेका जीएमआर एयरपोर्ट्स को मिला

बुकिंग से पहले देनी होगी यह जानकारी

इस बेहतरीन सुविधा के लिए यात्री को अपनी जानकरियां देनी होगी जैसे कि सामान लाने-ले जाने की तारीख, फ्लाइट की डिटेल, और सामान की डिलीवरी लोकेशन। बुंकिग के बाद यात्री एप या ऑनलाइन सुविधा से अपने सामान को ट्रेक भी कर सकता है। यात्री का सामान खोएं नहीं इसके लिए लगेज का इंश्‍योरेंस भी किया जाएगा। 

कहां-कहां मिलेगी यह सुविधा

सामान को लाने-ले जाने की यह सुविधा दिल्ली/एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के लिए भी मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़