मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: राज्यपाल

goa-to-boost-tourism-with-mopa-international-airport-governor
[email protected] । Jan 26 2020 2:04PM

राज्यपाल ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पणजी के कैम्पल परेड मैदान में ध्वजारोहण के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस मौके पर मौजूद थे।

पणजी। गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि मोपा में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गोवा में 2019 में अपराध दर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई हैं, जबकि अपराधों का पता लगाने की दर में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्यपाल ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पणजी के कैम्पल परेड मैदान में ध्वजारोहण के बाद यह बात कही।  मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस मौके पर मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बांधा केसरिया रंग का ‘साफा’, अपनी सालों की परंपरा बरकरार रखी

मलिक ने कहा, ‘‘ गोवा को जल्द उसका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिल जाएगा, जिससे राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।’’ उत्तरी गोवा के मोपा में प्रस्तावित हवाई अड्डे का काम 2022 में पूरा होने की संभावना है। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में 2,131 एकड़ में फैली परियोजना को दी गई पर्यावरणीय मंजूरी (ईसी) पर निलंबन हटाकर इस हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़