दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जुटाएगी दो हजार करोड़ की पूंजी

dhfl-to-raise-two-thousand-crore-capital

कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शनिवार को हुई बैठक में दो हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी।

नयी दिल्ली। दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने शनिवार को कहा कि वह एक या अधिक खेप में दो हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी।

इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए सबसे बेहतर भुगतान अवधि चुनें

कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शनिवार को हुई बैठक में दो हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी।

इसे भी पढ़ें: PNB हाउसिंग में हिस्सेदारी बेचकर 1851 करोड़ जुटाएगा पंजाब नेशनल बैंक

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने ‘प्रतिभूति जारी करने के लिये विशेष समिति’ नाम से एक उप समिति गठित की है और उसे तरीका, मूल्य निर्धारण, नियम एवं शर्तें तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी दी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़