दिलीप बिल्डकॉन को कोल इंडिया की अनुषंगी से 2123 करोड़ का मिला ठेका

dilip-buildcon-gets-contract-for-rs-2123-crore-from-subsidiary-of-coal-india
यह ठेका मिट्टी या चट्टान जैसे अपशिष्ट (ओवरबर्डन) सामग्री को हटाने का है। दिलीप बिल्डकॉन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खनन क्षेत्र में अपशिष्ट ऐसी सामग्री (जैसे चट्टान, मिट्टी) है, जिसका कोई वाणिज्यिक मूल्य नहीं है।

नयी दिल्ली। राजमार्ग क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से मध्य प्रदेश में एक खनन परियोजना के लिए 2,122.74 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका मिट्टी या चट्टान जैसे अपशिष्ट (ओवरबर्डन) सामग्री को हटाने का है। दिलीप बिल्डकॉन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खनन क्षेत्र में अपशिष्ट ऐसी सामग्री (जैसे चट्टान, मिट्टी) है, जिसका कोई वाणिज्यिक मूल्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: IUC चार्ज हटाने को लेकर इस माह के अंत तक फैसला लेगा TRAI

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, "दिलीप बिल्डकॉन को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में निगाही परियोजना के लिए अपशिष्ट सामग्री हटाने संबंधी काम के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से 2,122.74 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।" परियोजना के अनुबंध की अवधि 1,552 दिन है।

इसे भी पढ़ें: Amazon के सीईओ जेफ बेज़ोस ने कहा, भारत में कंपनी कर रही है अच्छा कारोबार

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़