समझौते से बाहर होने के लिए जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही डिज्नी स्टार

Entertainment
Creative Common

बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से आगे बढ़ने और नये अवसरों के अनुसार स्वयं को ढालने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उद्योग में तेजी से बदलाव हो रहा है। बदलाव की ये बयार हमें एक नया रूप दे रही है। हमें अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को भुनाने के लिए खुद को अच्छी स्थिति में ढालना होगा। हम पिछले तीन दशकों से अग्रणी रहे हैं और साल-दर-साल हमसे जुड़े लोगों को मूल्य प्रदान किया है।

डिज्नी स्टार भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टीवी प्रसारण के लिए 1.4 अरब डॉलर के उप-लाइसेंसिंग समझौते से हटने के लिए जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जील)के लिए एक और कानूनी समस्या खड़ी हो सकती है। कंपनी पहले से ही सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में सोनी ग्रुप की मध्यस्थता याचिका का सामना कर रही है। इसमें विलय समझौते की शर्तों के उल्लंघन के लिए नौ करोड़ डॉलर का दावा किया गया है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि मीडिया समूह द वॉल्ट डिज्नी की भारतीय अनुषंगी डिज्नी स्टार इस मामले में अपनी रणनीति पर काम कर रही है। यदि रद्द किए गए समझौते में मध्यस्थता उपबंध शामिल है, तो डिज्नी स्टार को विवाद के समाधान के लिए मध्यस्थता कार्यवाही का सहारा लेना पड़ सकता है।

यदि समझौते में मध्यस्थता खंड का जिक्र नहीं है, तो डिज्नी जी पर क्षतिपूर्ति के लिए मुकदमा करने को लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर सकती है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज पहले ही लगभग 20 करोड़ डॉलर की पहली किस्त नहीं दे पायी है। उसने अब डिज्नी स्टार को सूचित किया है कि वह समझौते में आगे नहीं बढ़ेगी। सूत्रों ने कहा कि यह कंपनी का सोनी के साथ विलय सौदा परवान नहीं चढ़ने का नतीजा है। एक अन्य सूत्र ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि डिज्नी स्टार को भुगतान की जाने वाली किस्त सोनी समूह के जील में विलय के साथ 1.5 अरब डॉलर के निवेश का हिस्सा थी। सोनी कॉरपोरेशन ने सोमवार को जील के साथ 10 अरब डॉलर के विलय समझौते को समाप्त करने की घोषणा की। साथ ही शर्तों के उल्लंघन के लिए नौ करोड़ डॉलर की मांग के साथ मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की है। जील और सोनी के बीच विलय समझौते के अनुसार, जापान की कंपनी को विलय की गई इकाई में 1.575 अरब डॉलर का निवेश करना था।

इस निवेश के साथ विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली कंपनी में उसकी बहुसंख्यक हिस्सेदारी होती। इस मामले में फिलहाल जील या डिज्नी स्टार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। डिज्नी स्टार ने भारतीय बाजार के लिए 2024 से 2027 तक चार वर्षों के लिए सभी आईसीसी आयोजनों के प्रसारण अधिकार वैश्विक संचालन निकाय से प्राप्त किया है। समझौते के अनुसार जील के पास आईसीसी पुरुष आयोजनों के लिए विशेष टेलीविजन अधिकार थे। इसमें आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप शामिल है जो 2024 और 2026 में खेला जाएगा। इसके अलावा, आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी (2025), और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (2027) के साथ प्रमुख आईसीसी अंडर-19 आयोजन शामिल है। सोनी के समझौता रद्द करने के तीन दिन बाद, जील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत गोयनका ने दुनिया भर के लगभग 3,000 कर्मचारियों की एक बैठक की।

बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से आगे बढ़ने और नये अवसरों के अनुसार स्वयं को ढालने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उद्योग में तेजी से बदलाव हो रहा है। बदलाव की ये बयार हमें एक नया रूप दे रही है। हमें अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को भुनाने के लिए खुद को अच्छी स्थिति में ढालना होगा। हम पिछले तीन दशकों से अग्रणी रहे हैं और साल-दर-साल हमसे जुड़े लोगों को मूल्य प्रदान किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़