टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को बंद या बेचने की अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाएगी ट्रंप सरकार

Donald Trump refuses to extend deadline for TikTok sale in US

ट्रंप ने पिछले महीने एक कार्यकारी आदेश जारी कर चीनी कंपनी के सामने अपने अमेरिकी परिचालन का मालिकाना हक बदलकर स्थानीय कंपनी को देने या बंद करने के लिए 15 सितंबर तक का वक्त दिया था। टिकटॉक पर चीन की इंटरनेट कंपनी बाइटडांस का मालिकाना हक है।

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की टिकटॉक के लिए उसके अमेरिकी परिचालन को बंद करने या उसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से आगे खिसकाने से बृहस्पतिवार को मना कर दिया। ट्रंप ने पिछले महीने एक कार्यकारी आदेश जारी कर चीनी कंपनी के सामने अपने अमेरिकी परिचालन का मालिकाना हक बदलकर स्थानीय कंपनी को देने या बंद करने के लिए 15 सितंबर तक का वक्त दिया था। टिकटॉक पर चीन की इंटरनेट कंपनी बाइटडांस का मालिकाना हक है। टिकटॉक छोटे वीडियो साझा करने वाली सोशल मीडिया ऐप है।

इसे भी पढ़ें: Yes Bank ने रिजर्व बैंक को 50,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया

माइक्रोसॉफ्ट और बाइटडांस के बीच टिकटॉक को खरीदने की बातचीत चल रही है। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ा रहा हूं। यह 15 सितंबर है। टिकटॉक के लिए आखिरी तारीख में कोई विस्तार नहीं होगा।’’ एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम देखेंगे कि क्या होता है, या तो यह बंद होगी या वे इसे बेचेंगे।’’ भारत टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश है। उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए 100 से अधिक और चीनी ऐप को प्रतिबंध किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़