Yes Bank ने रिजर्व बैंक को 50,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया

yes bank

येस बैंक ने रिजर्व बैंक को विशेष ऋण सुविधा के 50,000 करोड़ रुपये लौटाए।मेहता ने बृहस्पतिवार को बैंक की सालाना आम बैठक में कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बैंक ने आठ सितंबर को रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी 50,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा के पूरे बकाये का भुगतान कर दिया है।

मुंबई। येस बैंक ने संकट के समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी 50,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा के पूरे बकाये का भुगतान कर दिया है। बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 बैंक के लिए एक बदलाव का साल है। भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 10,000 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व राहत पैकेजने उसे नया जीवनदान दिया है।

इसे भी पढ़ें: ITI लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 7,796 करोड़ का ऑर्डर जल्द मिलने की उम्मीद

सरकार और रिजर्व बैंक ने इस साल मार्च में बैंक के पूरे निदेशक मंडल को बदल दिया था। साथ ही कुछ दिनों के लिए बैंक के ग्राहकों के निकासी करने पर रोक लगा दी थी। मेहता ने बृहस्पतिवार को बैंक की सालाना आम बैठक में कहा, ‘‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बैंक ने आठ सितंबर को रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी 50,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा के पूरे बकाये का भुगतान कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़