रेल नेटवर्क का विस्तार समय की जरूरत: सुरेश प्रभु

[email protected] । Mar 23 2017 5:34PM

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेल यातायात में वृद्धि के लिये नेटवर्क एक गंभीर बाधा है और निवेश के साथ नेटवर्क विस्तार समय की जरूरत है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि रेल यातायात में वृद्धि के लिये नेटवर्क एक गंभीर बाधा है और निवेश के साथ नेटवर्क विस्तार समय की जरूरत है। मंत्री ने यहां आल-इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे में ‘बुनियादी ढांचा’ की कमी है। उन्होंने मौजूदा बाधा के लिये रेल क्षेत्र में पिछले कई साल से किये गये कम निवेश को जिम्मेदार ठहराया। ‘‘हम पिछली गलतियों से प्रभावित हैं। रेलवे में आज की समस्या पिछली गतिविधियों का नतीजा है।’’

फिलहाल सभी बड़े मार्ग भारी भीड़ की समस्या से जूझ रहे हैं, इससे मालगाड़ी एवं यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। मंत्री ने कहा, ‘‘कुल रेल मार्ग का 17 प्रतिशत यातायात भाड़ का 60 प्रतिशत वहन कर रहे हैं। हमारी कुछ लाइन 100 प्रतिशत क्षमता का उपयोग कर रही हैं..इसीलिए हमने नई लाइन बिछाने और दोहरीकरण जैसे रेल विस्तार का काम बड़े पैमाने पर चालू किये हैं।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे में निवेश का अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों (गुणक) प्रभाव पड़ेगा।

रेलवे में बदलाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब शिकायतों का समाधान तत्काल किया जा रहा है क्योंकि कोई भी इसे सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये त्वरित पंजीकरण करा सकता है। प्रभु ने कहा, ‘‘यात्रियों को जो भी समस्या है, उसका समाधान तुरंत किया जा रहा है। चाहे साफ-सफाई का मुद्दा हो या टीटीई रिश्वत मांग रहा है, कोई भी इसके समाधान की तुरंत मांग कर सकता है।’’ रेलवे लोगों को यात्रा संबंधित समस्याओं को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालने के लिये प्रोत्साहित कर रहा है क्योंकि इसके लिये अलग से कर्मचारी हैं जो इस पर 24 घंटे नजर रखते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़