Davos में देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, 'Maharashtra विदेशी Investment का Gateway'

Devendra Fadnavis
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावोस में वैश्विक निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र अपनी विश्वसनीयता और वादों को पूरा करने के रिकॉर्ड के कारण विदेशी निवेश के लिए एक भरोसेमंद गंतव्य बन गया है। राज्य को 'तीसरी मुंबई' जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में बड़े निवेश की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र विदेशी निवेश के लिए भारत के प्रवेश द्वार के रूप में उभरा है और यह विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश आकर्षित कर रहा है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के मौके पर फडणवीस ने महाराष्ट्र पवेलियन में कहा कि राज्य की विश्वसनीयता और मजबूत क्रियान्वयन के रिकॉर्ड ने वैश्विक निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में उनके हवाले से कहा, महाराष्ट्र भरोसेमंद है। हम जो कहते हैं, वह करते हैं और इसीलिए दुनिया भर के निवेशक हम पर भरोसा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाए गए तंत्र ने राज्य को बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने में मदद की है। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र 10 से 12 क्षेत्रों के उद्योगों के साथ बातचीत कर रहा है और उसे तीसरी मुंबई तथा अन्य बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में मजबूत निवेश की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़