RBI ने जारी किये आंकड़े, विदेशी मुद्रा भंडार में आयी भारी कमी

foreign-exchange-reserves-decrease
[email protected] । Dec 1 2018 12:02PM

देश का विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल-सितंबर छमाही में 24.02 अरब डॉलर कम होकर 400.525 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल-सितंबर छमाही में 24.02 अरब डॉलर कम होकर 400.525 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पहले 31 मार्च 2018 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 424.54 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें - FPI ने नवंबर में शेयर, बांड में किया 10,925 करोड़ रुपये निवेश: गर्ग

आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आई है। 31 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार कम होकर 420.52 अरब डॉलर रह गया। इसके बाद 31 मई को 412.37 अरब डॉलर, 30 जून को 405.74 अरब डॉलर, 31 जुलाई को 403.67 अरब डॉलर और 31 अगस्त को 400.10 अरब डॉलर रह गया।

यह भी पढ़ें - नोटबंदी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ थी न कि उच्च वर्ग के: नीति आयोग उपाध्यक्ष

सितंबर में विदेशी मुद्रा भंडार मामूली रूप से बढ़कर 400.43 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में विदेशी मुद्रा भंडार 392 अरब डालर के आसपास रह गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़