अगले साल से, हफ्ते में किसी भी दिन ड्राइविंग लाइसेंस की दे सकते हैं परीक्षा!

From next year, you can take driving licence test any day of the week
निधि अविनाश । Jul 9 2021 4:05PM

अगले साल यानि कि 2022 से परमानेंट DL के लिए आवेदक हफ्ते में किसी भी दिन किसी भी समय सुबह 8 बज से रात के 8 बजे के बीच टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकेंगे।आपको बता दें कि यह सुविधा दिल्ली के 5 सबसे व्यस्त RTO ऑफिसों में शुरू होगी।

ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को गुरुवार से आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, अब आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की कठिन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा क्योंकि DL जारी करने के लिए केंद्रीय सड़क मंत्रालय का संशोधित नियम गुरुवार से लागू कर दिया गया है। परिवहन मंत्रालय ने ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर को मान्यता देने के लिए नए नियमों को अधिसूचित किया है जिसके अनुसार उम्मीदवारों को उच्च गुणवत्ता वाले ड्राइविंग कोर्स दिए जाएंगे और एक बार टेस्ट पास करने के बाद केंडिडेट को ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के समय ड्राइविंग टेस्ट से छूट दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा RTO पर ड्राइविंग टेस्ट, जानें यह नए नियम

इसी के साथ ही अब अगले साल यानि कि 2022 से परमानेंट DL के लिए आवेदक हफ्ते में किसी भी दिन किसी भी समय सुबह 8 बज से रात के 8 बजे के बीच टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकेंगे।आपको बता दें कि यह सुविधा दिल्ली के 5 सबसे व्यस्त RTO ऑफिसों में शुरू होगी। परिवहन विभाग की यह योजना सराय काले खां (दक्षिण क्षेत्र), लोनी रोड (उत्तर पूर्व क्षेत्र), शकूर बस्ती (उत्तर पश्चिम क्षेत्र), रोहिणी (उत्तर) और जनकपुरी में शुरू होगी। यह हफ्ते में सातों दिन 12 घंटे की शिफ्ट के साथ शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, आरटीओ ऑफिस हर साल सबसे ज्यादा लाइसेंस जारी करती है। बता दें कि अगल साल तक दिल्ली में टोटल 12 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक होंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ कम बने इसको लेकर इलेक्ट्रॉनिक कतार प्रबंधन प्रणाली जारी की जाएगी जिसके जरिए आवेदकों को एक-एक करके ट्रैक पर ले जाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: फैशन और टेक्सटाइल कंपनियों को ऑनलाइन समाधान देंगी अमेरिका की ये 2 कंपनियां

बता दें कि  पूरे केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाएगा और लाइव फीड की निगरानी परिवहन विभाग के मुख्यालय से की जाएगी। आवेदकों को स्लॉट ऑनलाइन बुक करना होगा और आवंटित समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा अधिकारी आवेदकों का डॉक्युमेंट चेक करेगी और उन्हें अपनी बारी आने तक के लिए वेटिंग पर बिठा दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़