Indra Nooyi Birthday: रिसेप्शनिस्ट से लेकर कॉर्पोरेट क्वीन तक, जानिए इंदिरा नूई के संघर्ष की कहानी

Indra Nooyi Birthday
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल और पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई आज यानी की 28 अक्तूबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इंदिरा नूई को मशहूर मैगजीन में से एक फॉर्च्युन ने बिजनेस फील्ड में विश्व की दूसरी सबसे ताकतवर महिला में शामिल किया था।

दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल और पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई आज यानी की 28 अक्तूबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इंदिरा नूई को मशहूर मैगजीन में से एक फॉर्च्युन ने बिजनेस फील्ड में विश्व की दूसरी सबसे ताकतवर महिला में शामिल किया था। इंदिरा के कार्यकाल में पेप्सीको विश्व की 'शीर्ष 500' कंपनियों में शामिल हुईं। उन्होंने पेप्सीको के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। कभी एक कंपनी में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाली इंदिरा नूई ने जो मुकाम हासिल किया है, वह दुनियाभर की महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर इंदिरा नूई के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और शिक्षा

चेन्नई के तमिल परिवार में 28 अक्तूबर 1955 को इंदिरा नूई का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से पूरी की और फिर मद्रास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद साल 1967 में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए इंदिरा नूई कोलकाता चली गईं। फिर यहां से उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता से डिग्री हासिल की। इसके बाद साल 1980 में इंदिरा ने पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट से मास्टर्स किया। साल 1981 में इंदिरा नूई की शादी एमसॉफ्ट सिस्टम के प्रेजिडेंट राज के.नूई से हुई। उस समय राज के नूई दुनिया भर में काफी ज्यादा प्रतिष्ठित थे।

करियर

इंदिरा नूई ने अपने करियर की शुरूआत भारत के जॉन्सन एंड जॉन्सन कंपनी से की थी। इसके बाद इंदिरा ने मोटोरोला और बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में काम किया। फिर साल 1994 में उन्होंने पेप्सीको ज्वॉइन कर लिया। इस दौरान लगातार कंपनी के साथ जुड़े रहने के बाद साल 2006 में इंदिरा को पेप्सीको के सीईओ का पद संभालने का मौका मिला। इंदिरा द्वारा कार्यभार संभालने के बाद पेप्सीको को 78% का प्रॉफिट हुआ। फिर साल 2016 से लेकर 2018 तक वह पेप्सीको में सीईओ के पद पर बनी रहीं। वहीं साल 2018 में उन्होंने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया।

अवार्ड

इंदिरा नूई भारत की सफल महिलाओं में शुमार हैं। इंदिरा नूई को लगन और मेहनत के कारण साल 2007 में 'पद्मभूषण' से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वह काफी समय से हर साल दुनिया की अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल रहती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़