Corona Remedies के शेयर IPO प्राइस से 38% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, मार्केट में ज़बरदस्त शुरुआत हुई

Corona Remedies
ANI
रेनू तिवारी । Dec 15 2025 12:02PM

दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1062 रुपये के मुकाबले 38 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर ने 1,452 रुपये पर शुरुआत की जो निर्गम मूल्य से 36.72 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता हैं।

कोरोना रेमेडीज़ ने स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) प्राइस से 38 प्रतिशत से ज़्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुई। यह सब 8-10 दिसंबर के बीच प्राइमरी मार्केट में 137.04 गुना भारी सब्सक्रिप्शन के बाद हुआ।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की रैली में हुआ पीएम मोदी का अपमान! राज्यसभा में जेपी नड्डा की मांग, सोनिया गांधी को मांगनी चाहिए माफी

8 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सूचीबद्ध 

दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज का शेयर अपने निर्गम मूल्य 1062 रुपये के मुकाबले 38 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर ने 1,452 रुपये पर शुरुआत की जो निर्गम मूल्य से 36.72 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता हैं। बाद में यह 41.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,499 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 38.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,470 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,996.65 करोड़ रुपये रहा। कोरोना रेमेडीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 137.04 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 655.37 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,008-1,062 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कोरोना रेमेडीज ने गत शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इसे भी पढ़ें: कौन सा डेडली मिसाइल दागने निकला भारत! बॉर्डर पर हाई अलर्ट से दुश्मनों में खलबली!

कोरोना रेमेडीज़ के मार्केट डेब्यू पर एक्सपर्ट की राय

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति ने शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स को कुछ प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी, जबकि लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स बाकी शेयर होल्ड कर सकते हैं। उन्होंने कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और स्टेबल क्रॉनिक थेरेपी सेगमेंट में इसकी मौजूदगी पर जोर दिया। अहमदाबाद में स्थित, कोरोना रेमेडीज़ महिलाओं की हेल्थकेयर, कार्डियो-डायबिटीज, दर्द मैनेजमेंट और अन्य थेराप्यूटिक एरिया में 67 ब्रांड्स के डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ प्रोडक्ट डेवलप, मैन्युफैक्चर और मार्केट करती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़