Go First ने 9 मई तक रद्द की अपनी सभी उड़ानें, DGCA ने दिया रिफंड प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

Go First aircraft
ANI
अंकित सिंह । May 4 2023 2:03PM

एयरलाइन ने 15 मई तक टिकटों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से उन यात्रियों को पैसे वापस करने को कहा है, जिन्होंने रद्द उड़ानों में टिकट बुक कराया है।

कैश-स्ट्रैप्ड एयरलाइन गो फर्स्ट ने 3, 4 और 5 मई को अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया था। अब कंपनी ने कहा है कि उसकी सभी उड़ानें 9 मई तक रद्द रहेंगी। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन, जिसने हाल ही में दिवालियापन के लिए दायर किया था, ने लंबी अवधि के लिए उड़ानें रद्द करने के अपने नए फैसले के पीछे "परिचालन कारणों" का हवाला दिया है। यह गो फ़र्स्ट के भविष्य पर एक बड़ा संकट डालता दिख रहा है, यहां तक ​​कि इसके सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि एयरलाइन को फिर से चलाने की योजना है। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से 9 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।"

इसे भी पढ़ें: Go First का दिवाला निकलने से हवाई अड्डों पर यात्री परेशान, कर्ज देने वाले बैंकों के शेयरों में भी भारी गिरावट

एयरलाइन ने 15 मई तक टिकटों की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन से उन यात्रियों को पैसे वापस करने को कहा है, जिन्होंने रद्द उड़ानों में टिकट बुक कराया है। एयरलाइन द्वारा तीन मई से तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नियामक ने बयान में कहा, ‘‘गो फर्स्ट ने 15 मई तक अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग रोकने की सूचना है। एयरलाइन ने कहा है कि वह या तो यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाएगी या उन्हें भविष्य की तारीख में उड़ान की अनुमति देगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़