नवरात्रि में सोने-चांदी के दामों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख तक जानें की संभावना, जानें आज के रेट

gold
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 11 2024 5:29PM

सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही है। वैश्विक बाजार में 11 अप्रैल को सोने की कीमत फिर से बढ़ गई है। ऐसे में जो लोग इन दोनों सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं वह बाजार जाने से पहले सोने की कीमत जरूर देखें।

सोने और चांदी की कीमत ने सराफा बाजार में जोरदार रफ्तार पकड़ी है। सोनी और चांदी की बढ़ती कीमतों को देखकर खुद सर्राफा व्यापारी भी हैरान हो गए हैं। सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वर्ष सोने की कीमत एक लाख तक पहुंच सकती है। 

सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही है। वैश्विक बाजार में 11 अप्रैल को सोने की कीमत फिर से बढ़ गई है। ऐसे में जो लोग इन दोनों सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं वह बाजार जाने से पहले सोने की कीमत जरूर देखें। 

दिल्ली में इतना है दाम

दिल्ली में 11 अप्रैल को सोना खरीदने के लिए 66260 रुपए चुकाने होंगे जिसमें 10 ग्राम 22 कैरेट सोना मिलेगा। वही 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 72270 चुकाने होंगे। 

वहीं मुंबई में सोना खरीदने के लिए 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66110 रुपए है जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 72120 रुपए देने होंगे। अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए 66160 रुपए जब से निकालने होंगे जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 72170 रुपए हो गई है। 

बता दें कि गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत और बढ़ गई है। स्पॉट गोल्ड 0.6 फीस दिवालकर 2345.50 प्रति ओंस पहुंच गया है। वहीं लगातार बढ़ती कीमतों के कारण खुद सर्राफा व्यापारी भी हैरान है। आंकड़ों पर गौर करें तो सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। सोने की कीमत बीते वर्ष धनतेरस के मौके पर 63 हजार रुपये थी, जो अब छह महीनों के अंतराल में ही 11,000 रुपये बढ़ गई है। आंकड़ों के अनुसार डेढ़ साल में सोने की कीमत 24 हजार रुपये बढ़ी है। वर्ष 2022 की धनतेरस पर सोने की कीमत लगभग 50200 रुपए थी जो अब 74250 रुपये पर पहुंच गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़