Gold Rate Today: जानिए आज क्या रहा सोना-चांदी का भाव

gold-rate-today-21-august-2019
[email protected] । Aug 21 2019 6:14PM

आभूषण कारोबारियों के सतत लिवाली के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 38,820 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठाव की वजह से चांदी की कीमत भी 1,140 रुपये के उछाल के साथ 45,040 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

नयी दिल्ली। आभूषण कारोबारियों के सतत लिवाली के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 38,820 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठाव की वजह से चांदी की कीमत भी 1,140 रुपये के उछाल के साथ 45,040 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

इसे भी पढ़ें: गजबिया जोड़ी: ग्रेटर नोएडा में महिला कॉन्स्टेबल ने हिस्ट्रीशीटर से रचाई शादी

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय घरेलू हाजिर बाजार की मांग में आई तेजी को दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया।उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में नरमी के कारण भी सर्राफा कीमतों में तेजी आई क्योंकि सुस्त शेयर बाजार की जगह निवेशकों ने सर्राफा की ओर अपना रुझान दिखाया।

इसे भी पढ़ें: ओकिनावा ने GST लाभ के लिए 8,600 रुपये तक घटाई ई-स्कूटरों की कीमत

अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने की कीमत में कमजोरी रही लेकिन यह 1,500 डॉलर प्रति औंस के आसपास ही मंडराता रहा। न्यूयॉर्क मेंहाजिर सोने का भाव कम यानी 1,499.20 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी गिरावट दर्शाता 17.08 डॉलर प्रति औंस था। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 38,820 रुपये और 38,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए भारत की अपनी एक सुनियोजित योजना है: अमिताभ कांत

गिन्नी की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 28,800 रुपये प्रति आठ ग्राम हो गई। इस बीच हाजिर चांदी 1,140 रुपये के उछाल के साथ 45,040 रुपये प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 210 रुपये की तेजी दर्शाता 43,632 रुपये प्रति किग्रा हो गया। चांदी सिक्कों की भी अच्छी मांग थी और इसकी कीमत 2,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़