गूगल ने 3,399 रूपये में पेश किया क्रोमकॉस्ट का नया माडल

[email protected] । Apr 20 2016 3:06PM

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने आज भारत में अपना इंटरनेट स्ट्रीमिंग उपकरण क्रोमकॉस्ट पेश किया है जिसकी कीमत 3,399 रुपए है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने आज भारत में अपना इंटरनेट स्ट्रीमिंग उपकरण क्रोमकॉस्ट पेश किया है जिसकी कीमत 3,399 रुपए है। कंपनी ने भारत में इसी कीमत पर क्रोमकास्ट ऑडियो भी पेश किया है जिसे पिछले साल अमेरिका में पेश किया गया था। क्रोमकास्ट पार्टनरशिप के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख मिकी किम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आकर्षक डिजाइन, नई सामग्री और उन्नत ऐप के साथ नया क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग को तेज और आसान बनाएगा।’’

क्रोमकास्ट ऑडियो एक नया उपकरण है जो वाय-फाय पर स्पीकर से लगता है। क्रोमकास्ट के जरिए उपयोक्ता अपने टेलीविजन का उपयोग यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी वीडियो सेवाओं के जरिए स्मार्ट टीवी की तरह कर सकते हैं। क्रोमकास्ट 31 देशों में उपलब्ध है और इसके विश्व भर में दो करोड़ उपयोक्ता हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़