निवेश करने के लिए हो जाइये तैयार! जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा

ipo

जीआर इंफ्रा ने बताया कि इस निर्गम के तहत प्रवर्तकों और निवेशकों के 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी और इस तरह यह पूरी तरह एक बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी। निर्गम के तहत सिर्फ ओएफएस का प्रस्ताव होने के कारण कंपनी को इससे कोई आय नहीं मिलेगी।

नयी दिल्ली। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने गुरुवार को कहा कि उसने 963 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर तय किया है। तीन दिवसीय आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा और नौ जुलाई को बंद होगा। कंपनी के अनुसार एंकर निवेशकों के लिए बोली छह जुलाई को खुलेगी।

इसे भी पढ़ें: भारत का ऑनलाइन उपभोक्ता बाजार 2030 तक 800 अरब डॉलर की हो जाएगा : रेडसीयर

जीआर इंफ्रा ने बताया कि इस निर्गम के तहत प्रवर्तकों और निवेशकों के 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी और इस तरह यह पूरी तरह एक बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी। निर्गम के तहत सिर्फ ओएफएस का प्रस्ताव होने के कारण कंपनी को इससे कोई आय नहीं मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़