घाटे में चल रही BSNL और MTNL के पुनरुद्धार पर मंत्री समूह ने की चर्चा

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह ने घाटे में चल रही सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एनटीएनएल के पुनरुद्धार पर मंगलवार को चर्चा की।
नयी दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह ने घाटे में चल रही सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरुद्धार पर मंगलवार को चर्चा की। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बीएसएनएल और एनटीएनएल के पुनरुद्धार पर यह मंत्री समूह की पहली बैठक है। हालांकि, उसने इससे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी।
इसे भी पढ़ें: BSNL और MTNL की कमियों को दूर करने की योजना तैयार, कर्मचारी पेशेवर बनें: सरकार
वित्तमंत्री निर्मलासीतारामन ,कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ,अतिरिक्त सचिव अंशु प्रकाश और बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवार समझा जाता है कि इस बैठक में शामिल हुये। यह दूसरी बार है जब बीएसएनएल और एनटीएनएल के पुनरुद्धार के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया है।
अन्य न्यूज़












