ग्रोफर्स अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी

employees

ऑनलाइन किराना सामान उपलब्ध कराने का मंच ग्रोफर्स ने मंगलवार को कहा कि वह अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों तथा कंपनी के ठेका कर्मियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगा।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन किराना सामान उपलब्ध कराने का मंच ग्रोफर्स ने मंगलवार को कहा कि वह अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों तथा कंपनी के ठेका कर्मियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगा। कंपनी के अनुसार वह38 शहरों में उससे जुड़े 25,000 लोगों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी। ग्रोफर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों (माता-पिता, पति या पत्नी और दो बच्चों) के अलावा ठेके पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण का खर्चा उठाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर की अमेरिकी शाखा को 890 करोड़ का ठेका मिला

बयान के अनुसार जो कर्मचारी खुद से टीका लगवाते हैं, उस पर होने वाले खर्च का भुगतान किया जाएगा। ग्रोफर्स के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अंकुश अरोड़ा ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण समय में हमारी टीम हमारे साथ रही और उनके टीकाकरण का खर्चा उठाकर हम उनकी और उनके परिजनों की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चत करना चाहते हैं...।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़