HDFC बैंक ने अंजनि राठौड़ को बनाया मुख्य डिजिटल अधिकारी

एचडीएफसी बैंक ने अंजनि राठौड़ को मुख्य डिजिटल अधिकारी बनाने की रविवार को घोषणा की। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा कि राठौड़ की योग्यता व नेतृत्व उन्हें नेतृत्व टीम के लिये बढ़िया मूल्यवर्धन बनाता है।
मुंबई। एचडीएफसी बैंक ने अंजनि राठौड़ को मुख्य डिजिटल अधिकारी बनाने की रविवार को घोषणा की। नितिन चुग के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: आरंभ 2020 के जरिए भारतीय महिलाएं भी दे सकेगी बिजनेस आइडिया
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा कि राठौड़ की योग्यता व नेतृत्व उन्हें नेतृत्व टीम के लिये बढ़िया मूल्यवर्धन बनाता है।
इसे भी पढ़ें: इस बैंक के साथ मिलकर रियलमी पेसा करेगा यूपीआई हैकाथॉन का आयोजन
राठौड़ ने आईआईटी खड़गपुर और आईआईएम कलकत्ता से पढ़ाई की है। वह इससे पहले भारती एयरटेल से जुड़े
हुए थे।
अन्य न्यूज़













