HDFC ने HDFC लाइफ में 9.57% हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दी

एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी लाइफ में आईपीओ के माध्यम से 19 करोड़ से अधिक शेयर यानी 9.57% हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है।
आवास ऋण का कारोबार करने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी अनुषंगी कंपनी एचडीएफसी लाइफ में आईपीओ के माध्यम से 19 करोड़ से अधिक शेयर यानी 9.57% हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। इस माह के प्रारंभ में एचडीएफसी ने मैक्स ग्रुप के साथ विलय की प्रारंभिक योजना को त्यागते हुए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम जारी करने का फैसला किया।
एचडीएफसी ने नियामक को दी गयी सूचना में कहा, ‘‘आईपीओ के माध्यम से बिक्री के लिए कोरपोरेशन (एचडीएफसी) ने एचडीएफसी लाईफ के 19,12,46,050 इक्विटी शेयरों के निर्गम को मंजूरी दे दी है। यह एचडीएफसी लाईफ के चुकता और जारी शेयर पूंजी का 9.57 % हिस्सा है।’’
अन्य न्यूज़












