रूस-यूक्रेन संबंधित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मुद्दों के हल के लिए ‘हेल्प डेस्क’ शुरू

Help Desk
मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार निर्यात और आयात समुदाय अपनी परेशानियों का विवरण विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की वेबसाइट पर डाल सकते हैं।

नयी दिल्ली| वाणिज्य मंत्रालय ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण व्यापारियों के मुद्दों का हल और समाधान करने के लिए एक ‘हेल्प डेस्क’ की स्थापना की है।

मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार निर्यात और आयात समुदाय अपनी परेशानियों का विवरण विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की वेबसाइट पर डाल सकते हैं।

डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा, वाणिज्य विभाग/डीजीएफटी ने तत्काल प्रभाव से भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित मुद्दों का हल और उपयुक्त समाधान प्राप्त करने के लिए एक ‘हेल्प डेस्क’ शुरू किया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़