Hero Moto ने अपने ई-स्कूटर की जयपुर में शुरू की आपूर्ति

Hero Moto
प्रतिरूप फोटो
Twitter @HeroMotoCorp

कंपनी के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी अब बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और नए शहरों में पहुंचने की कोशिश कर रही है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा ए1 की आपूर्ति जयपुर में शुरू कर दी है। कंपनी की इस साल कई अन्य शहरों में भी इस ब्रांड को पेश करने की योजना है। कंपनी के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने रविवार को बयान में कहा कि कंपनी अब बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और नए शहरों में पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: केटीएम प्रमुख को इलेक्ट्रिक बाइक की अतिरंजित क्षमता को लेकर संदेह

उन्होंने कहा कि विडा वी1 स्कूटर की बिक्री दिल्ली में भी जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का इरादा ग्राहकों को सुविधाजनक विकल्प देकर स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने का है। बेंगलुरु में इस ई-स्कूटर की आपूर्ति कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में इस ई-स्कूटर को दो संस्करणों में उतारा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़