Honda की 2030 तक भारत में पांच नई एसयूवी उतारने की योजना

SUV Elevate
प्रतिरूप फोटो
twitter

कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी वैश्विक मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट का अनावरण किया। यह वाहन हुंदै की क्रेटा, किआ की सेल्टोस और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा।

नयी दिल्ली। जापान की वाहन कंपनी होंडा की भारत में 2030 तक एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल सहित पांच नई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) पेश करने की योजना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हम भारत में अपने को एक बार फिर आजमाना चाहते हैं। कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी वैश्विक मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट का अनावरण किया। यह वाहन हुंदै की क्रेटा, किआ की सेल्टोस और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा।

इसे भी पढ़ें: Rapido case: उच्चतम न्यायालय दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई को सहमत

एलिवेट का पूर्ण-इलेक्ट्रिक संस्करण तीन वर्ष के अंदर पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना एलिवेट को अगले कुछ माह में त्योहारी सीजन में उतारने की है। होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने यहां पीटीआई-को बताया, “हमारी योजना 2030 तक एलिवेट समेत पांच एसयूवी उतारने की है। फिलहाल हमारी यही योजना है।” होंडा एलिवेट के साथ भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है। भारत में अभी कंपनी सेडान सिटी और अमेज बेचती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़