चंदा कोचर से रकम वसूली के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा ICICI बैंक

icici-bank-reaches-bombay-high-court-to-recover-funds-from-chanda-kochhar
[email protected] । Jan 14 2020 3:16PM

आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर की धन राशि की वसूली के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बैंक ने अपने हलफनामे में कहा, आईसीआईसीआई ने एक मुकदमा दायर किया है जिसमें याचिकाकर्ता (कोचर) से अप्रैल 2006 से मार्च 2018 तक दिए गए बोनस को वापस (क्लॉ बैक) दिलाए जाने की मांग की गई है।

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर की बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति को निरस्त कराने और उनसे अनेक प्रकार की धन राशि की वसूली के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। बैंक ने 10 जनवरी को धन वसूली का मुकदमा दायर किया और बैंक के खिलाफ चंदा कोचर की याचिका को खारिज किए जाने की अपील की और कहा कि यह मुद्दा वाणिज्यिक दावे के तहत निस्तारित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: भारी छूट और ऑफर देने के मामले में AMAZON और FLIPKART के खिलाफ जांच का आदेश

बैंक ने अपने हलफनामे में कहा, आईसीआईसीआई ने एक मुकदमा दायर किया है जिसमें याचिकाकर्ता (कोचर) से अप्रैल 2006 से मार्च 2018 तक दिए गए बोनस को वापस (क्लॉ बैक) दिलाए जाने की मांग की गई है। कर्मचारी को किए गए भुगतान को वापस लेने का प्रावधान मुनाफा कम होने या फिर कर्मचारी के अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने की स्थित में लागू किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सुस्त चाल, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

यह हलफनामा कोचर की उस याचिका के जवाब में दाखिल किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी बर्खास्तगी को चुनौती दी है। कोचर का कहना है कि उन्होंने बैंक को स्वेच्छा से छोड़ दिया था और उसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया। 

इसे बी देखें- MRI | रातों-रात मार गए सैकड़ों, कश्मीरी पंडितों के शरणार्थी बनने की कहानी | Kashmiri Pandits

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़