IL&FS ने एलआईसी म्यूचुअल फंड के 300 करोड़ रु बकाये का भुगतान किया

il-fs-arm-clears-lic-mutual-fund-dues
[email protected] । Sep 29 2018 12:11PM

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को कहा कि आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज ने उसके 300 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया है।

मुंबई। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को कहा कि आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज ने उसके 300 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया है। गौरतलब है कि नकदी के संकट से जूझ रही आईएलएंडएफएस 27 अगस्त से अब तक कई बार बकायों का भुगतान करने में विफल रही है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को स्वयं नियामकों को सूचित किया कि वह सात भुगतानों में विफल रही है। एलआईसी एमएफ ने एक बयान के जरिए आईएलएंडएफएस सिक्योरिटीज सर्विसेज की ओर से उसे 300 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त होने की सूचना दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़