मई, जून में बिजली की दरें 4 रुपये प्रति यूनिट रहने की उम्मीद

In May, June, electricity rates are expected to be 4 rupees per unit
[email protected] । Apr 29 2018 2:28PM

देश में बिजली की हाजिर दरें अगले दो महीने में बढ़ने की संभावना नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार नवीकरणीय और पवन ऊर्जा की उपलब्धता के चलते यह चार रुपये प्रति यूनिट रह सकती हैं।

नयी दिल्ली। देश में बिजली की हाजिर दरें अगले दो महीने में बढ़ने की संभावना नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार नवीकरणीय और पवन ऊर्जा की उपलब्धता के चलते यह चार रुपये प्रति यूनिट रह सकती हैं। तापीय विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी होने और गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के चलते निकट भविष्य में देश में बिजली की हाजिर दरें बढ़ने की संभावना है। एक बाजार विशेषज्ञ नेकहा, ‘‘आने वाले दो महीनों में मानसून की प्रगति के चलते पवन ऊर्जा की उपलब्धता से अगले दो महीनों में देश में बिजली की हाजिर दरें चार रुपये प्रति यूनिट रह सकती हैं।’’ 

भारतीय ऊर्जा सूचकांक पर बिजली की औसत हाजिर दरें 27 अप्रैल 2018 तक 4.01 रुपये प्रति यूनिट रहीं। मार्च में भी यह 4.01 रुपये प्रति यूनिट थी लेकिन यह फरवरी के 3.22 रुपये प्रति यूनिट के मुकाबले अधिक रहीं। जबकि फरवरी और मार्च 2017 में यह दर 2.5 रुपये प्रति यूनिट थी। लेकिन पिछले साल अप्रैल में यह मामूली तौर पर बढ़कर 2.7 रुपये प्रति यूनिट हो गई थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़