फेसबुक का मुनाफा बढ़ा, उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ी

फेसबुक के मुनाफे में उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ने के बीच भारी बढ़ोतरी हुई। सोशल नेटवर्किंग साइट का मुनाफा जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में तिगुना बढ़कर 1.5 अरब डालर हो गया।

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के मुनाफे में उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ने के बीच भारी बढ़ोतरी हुई। सोशल नेटवर्किंग साइट का मुनाफा जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में तिगुना बढ़कर 1.5 अरब डालर हो गया। इस अवधि में कंपनी की आय बढ़कर 5.4 अरब डालर हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.5 अरब डालर थी। फेसबुक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जुकरबर्ग ने बुधवार को कहा, ‘‘हमारे लिए इस साल की शुरुआत जोरदार रही।’’

फेसबुक का मासिक स्तर पर सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 1.65 अरब हो गई। साथ ही मोबाइल का उपयोग करने वालों की तादाद बढ़ने से रोजाना फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 16 प्रतिशत बढ़कर 1.09 अरब डालर हो गई। रपट से स्पष्ट है कि फेसबुक विज्ञापन से आय बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया में अपनी प्रभावशाली स्थिति का उपयोग कर रहा है क्योंकि कंपनी लाइव वीडियो जैसी सेवाओं के जरिए ज्यादा लोगों को जोड़ रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़