भारत करेगा 2,000 मेगावॉट अपतटीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये बोली आमंत्रित

offshore power projects

बिजली मंत्री आर के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जल्दी ही 2,000 मेगावॉट अपतटीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये बोली आमंत्रित करेगा।मंत्री ने देश में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन को गति देने के लिये 9,000 मेगावॉट इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण क्षमता के लिये बोली आमंत्रित करने की योजना के बारे में जानकारी दी।

नयी दिल्ली। बिजली मंत्री आर के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जल्दी ही 2,000 मेगावॉट क्षमता की अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिये बोली आमंत्रित करेगा। सिंह ने स्वच्छ ऊर्जा मंत्री स्तरीय सम्मेलन में कहा, ‘‘अपतटीय पवन ऊर्जा के बिना हमारी यात्रा अधूरी है। हम गुजरात में 1,000 मेगावॉट क्षमता की परियोजना के लिये बोली आमंत्रित करेंगे। उसके बाद तमिलनाडु में 1,000 मेगावॉट क्षमता के लिये बोली आमंत्रित की जाएगी।’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से आगे आने और अपतटीय पवन ऊर्जा में निवेश करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: मीशो मुख्य ऐप में किराना कारोबार को जोड़ेगी

मंत्री ने देश में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन को गति देने के लिये 9,000 मेगावॉट इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण क्षमता के लिये बोली आमंत्रित करने की योजना के बारे में जानकारी दी। इलेक्ट्रोलाइजर उपकरण है जो बिजली का उपयोग कर पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करने का काम करता है। सिंह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भंडारण (बैटरी) और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये कोष बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता फिलहाल 1,60,000 मेगावॉट है। और अगर महामारी नहीं आती तो यह 10,000-15,000 मेगावॉट और अधिक होता। बिजलीघरों में कोयले की कमी के बारे में सिंह ने कहा कि भारत कोयला भंडार की स्थिति से निपटने में सक्षम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़