भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ई -कॉमर्स बाजार का अध्‍ययन शुरू किया

indian-competitive-competition-starts-study-of-ecommerce-market

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कुछ आनलाइन कंपनियों तथा अन्य इकाइयों द्वारा अनुचित व्यापार व्यवहार को लेकर चिंता जताई गई है।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ई -कॉमर्स बाजार का अध्‍ययन शुरू किया है। इससे तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियों तथा प्रतिस्पर्धा के रास्ते में आने वाली किसी प्रकार की बाधा का पता लगाने में मदद मिलेगी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कुछ आनलाइन कंपनियों तथा अन्य इकाइयों द्वारा अनुचित व्यापार व्यवहार को लेकर चिंता जताई गई है।

इसे भी पढ़ें: RBI सरकारी बांड खरीदकर अर्थव्यवस्था में डालेगा 12,500 करोड़ रुपये की नकदी

मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार बड़ी संख्‍या में वस्‍तुओं और सेवाओं में ई-कामर्स और आनलाइन करोबार के बढ़ते महत्‍व को देखते हुए यह अध्‍ययन किया जा रहा है। इससे आयोग को देश में ई-वाणिज्य के तौर तरीकों को बेहतर ढ़ंग से समझने और बाजार तथा कारोबारी प्रतिस्‍पर्धा पर इसके प्रभाव को जानने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार ने Google को नए उत्पादों का विकास करने का मौका दिया: सुंदर पिचाई

इस अध्ययन में उभरती वितरण गतिविधियों और रणनीतियों पर विशेष ध्यान देने के साथ बाजार की प्रवृत्ति पर गौर किया जाएगा ताकि व्यापार गतिविधियों को समझा जा सके। साथ ही इसमें क्षेत्र से संबंधित बाधाओं, यदि कोई हो तो, उनकी पहचान की जायेगी।

इसे भी पढ़ें: FPI ने जून के पहले सप्ताह में किया 7,095 करोड़ का शुद्ध निवेश

अध्‍ययन के प्रारंभिक परिणाम अगस्‍त 2019 के आखिर में आयोजित एक कार्यशाला में प्रस्‍तुत किए जाएंगे। इन पर अपनी राय और सुझाव देने के लिए सभी हितधारकों को आमंत्रित किया जाएगा।अध्‍ययन रिपोर्ट के नतीजे 2019-20 की अंतिम तिमाही में प्रकाशित होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़