RBI सरकारी बांड खरीदकर अर्थव्यवस्था में डालेगा 12,500 करोड़ रुपये की नकदी

rbi-will-invest-rs-12-500-crore-in-the-economy-by-buying-bonds

रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि व्यवस्था में तरलता की स्थिति का आकलन करने और आने वाले समय में टिकाऊ तरलता जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने खुले बाजार की गतिविधियों के तहत पांच सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने का निर्णय किया है।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को सरकारी बांड खरीदकर अर्थव्यवस्था में 12,500 करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक खुले बाजार की गतिविधियों के तहत 20 जून को अलग अलग परिपक्वता अवधि वाले पांच सरकारी बांड की खरीद करेगा।

इसे भी पढ़ें: RBI बांड खरीद के जरिये बैंकिंग प्रणाली में डालेगा 12,500 करोड़ की पूंजी

रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि व्यवस्था में तरलता की स्थिति का आकलन करने और आने वाले समय में टिकाऊ तरलता जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने खुले बाजार की गतिविधियों के तहत पांच सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने का निर्णय किया है। यह खरीद 20 जून 2019 को कुल मिलाकर 12,500 करोड़ रुपये की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: RTGS, NEFT के जरिए पैसा स्थानांतरित करने का शुल्क एक जुलाई से होगा कम

इससे पहले रिजर्व बैंक ने 11 जून को अलग अलग परिपक्वता अवधि वाले छह सरकारी बांड की खरीद कर 15,000 करोड़ रुपये की राशि आर्थिक तंत्र में छोड़ी थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़