भारतीय उद्यमी टीम ने महिला सुरक्षा डिवाइस के लिए जीते 10 लाख डॉलर

Indian entrepreneur team won one million dollars for women's safety device
[email protected] । Jun 7 2018 7:12PM

युवा भारतीय उद्यमियों के एक समूह ने महिला सुरक्षा के लिए एक ऐसा उपकरण ईजाद करने पर 10 लाख डॉलर का पुरस्कार जीता है जिसे महिलाएं पहन सकती हैं

संयुक्त राष्ट्र । युवा भारतीय उद्यमियों के एक समूह ने महिला सुरक्षा के लिए एक ऐसा उपकरण ईजाद करने पर 10 लाख डॉलर का पुरस्कार जीता है जिसे महिलाएं पहन सकती हैं और किसी खतरे या हमले की स्थिति में इसके जरिए वे आपातकालीन संदेश भेज सकती हैं। दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में एक लड़की के साथ बर्बर बलात्कार की घटना के बाद युवा उद्यमियों के इस समूह ने महिला सुरक्षा के लिए एक उपकरण विकिसत करने के बारे में सोचा था। बर्बर बलात्कार और हमले के चलते लड़की की बाद में मौत हो गई थी। इस घटना को निर्भया मामले के रूप में जाना गया था। नयी दिल्ली स्थित ‘ लीफ वीअरेबल्स ’ समूह पुरस्कार के लिए चुनी गईं उन पांच टीमों में शामिल रहा जिन्हें 18 देशों की 85 टीमों से चुना गया था। ‘ वुमंस सेफ्टी एक्स प्राइज ’ नाम का 10 लाख डॉलर का यह पुरस्कार जाने माने भारतीय अमेरिकी समाजसेवियों - अनु और नवीन जैन ने शुरू किया है। आईआईटी दिल्ली और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह पुरस्कार अपनी परियोजना ‘ सेफर प्रो ’ के लिए जीता जो उनके पूर्व के स्मार्ट सुरक्षा उपकरणों का उन्नत रूप है। प्रतियोगिता में शामिल होने वालों के सामने चुनौती थी कि उनके उपकरण की कीमत 40 डॉलर से अधिक न हो और यह बिना इंटरनेट काम करने में सक्षम हो जो महिला के किसी खतरे में होने की स्थिति में लगातार अलर्ट भेजता रहे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़