इंफोसिस 30 नवंबर से लाएगी 13,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक ऑफर

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस उसकी 13,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद पेशकश 30 नवंबर को आएगी और 14 दिसंबर को बंद होगी।
नयी दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस उसकी 13,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद पेशकश 30 नवंबर को आएगी और 14 दिसंबर को बंद होगी। इन्फोसिस ने नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी को पुनर्खरीद के लिये मसौदा पत्र पर सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) की टिप्पणी मिल गयी है। कंपनी पुनर्खरीद पेशकश 30 नवंबर को आएगी और 14 दिसंबर को बंद होगी।
इन्फोसिस के 36 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब शेयर की पुनर्खरीद की जाएगी। इसके तहत कंपनी 1,150 रुपये के भाव पर 11.30 करोड़ से अधिक शेयर की पुनर्खरीद करेगी।
अन्य न्यूज़












