IRB इनविट फंड का पहली तिमाही का मुनाफा चार गुना होकर 108 करोड़ पर

IRB InvIT Fund Q1 results Profit soars four fold to Rs 108 cr

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय, साल भर पहले की समान अवधि के 198.48 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 336.93 करोड़ रुपये हो गई।

नयी दिल्ली। भारत के पहले सूचीबद्ध बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट, आईआरबी इनविट फंड ने शनिवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा चार गुना से ज्यादा होकर 107.83 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 23.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

इसे भी पढ़ें: KYC धोखाधड़ी से खुद को बचाएं! स्कैमर इस ऐप से खाली कर रहा आपका अकाउंट

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय, साल भर पहले की समान अवधि के 198.48 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 336.93 करोड़ रुपये हो गई। कुल खर्च भी पहले के 174.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 225.45 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव पहली लहर की तुलना में बहुत कम था। तिमाही के दौरान सभी संपत्तियों पर टोल संग्रह में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़