IRCTC की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत; 101 प्रतिशत बढ़कर हुआ सूचीबद्ध

irctc-s-good-start-in-stock-market-listed-increases-by-101-percent
[email protected] । Oct 14 2019 2:44PM

वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुरुआती कारोबार में यह 95.62 प्रतिशत बढ़कर 626 रुपये पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्य शुरुआती कारोबार में 10,972 करोड़ रुपये पर रहा। आईआरसीटीसी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) का शेयर सोमवार को निर्गम मूल्य से 101 प्रतिशत बढ़कर सूचीबद्ध हुआ। इसका निर्गम मूल्य 320 रुपये तय किया गया था। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) पर आईआरसीटीसी का शेयर निर्गम मूल्य से 101.25 प्रतिशत उछलकर 644 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। 

इसे भी पढ़ें: फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी खरीदेगी ‘टोटल’ अडाणी गैस की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी

वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुरुआती कारोबार में यह 95.62 प्रतिशत बढ़कर 626 रुपये पर रहा। कंपनी का बाजार मूल्य शुरुआती कारोबार में 10,972 करोड़ रुपये पर रहा। आईआरसीटीसी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। आईपीओ को 111.91 गुना अभिदान मिला। कंपनी ने आईपीओ के लिए कीमत दायरा 315 से 320 रुपये तय किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़