एनपीए से निपटने के लिए कड़ी प्रक्रिया अपनाएंगे: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर समाधान पर काम किया जा रहा है ताकि ऋण लेने वालों पर बकाये का निपटान करने के लिए पर्याप्त दबाव बनाया जा सके।
गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की बढ़ती समस्या का कुछ ही दिन में निदान पेश करने का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर समाधान पर काम किया जा रहा है ताकि ऋण लेने वालों पर बकाये का निपटान करने के लिए पर्याप्त दबाव बनाया जा सके।
जेटली ने गुरुवार को एक टीवी चैनल के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि सार्वजनिक बैंकों के फंसे कर्ज के लिए 30-50 कंपनियों ही जिम्मेदार हैं और इन कुछ बड़े मामलों का जल्द समाधान करना आवश्यक है। हालांकि जेटली ने इस संबंध में किसी तरह की समयसीमा देने से मना कर दिया और कहा कि इस संबंध में रिजर्व बैंक की निगरानी समिति द्वारा तय किए गए स्तर से ऊंचे स्तर पर समाधान हो सकता है।
अन्य न्यूज़













