पैसा जुटाने को कई पक्षों से बातचीत कर रही जेट एयरवेज

jet-airways-talking-to-many-parties-to-raise-money
[email protected] । Nov 14 2018 2:31PM

नकदी संकट जूझ रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि पैसा जुटाने के लिए वह ‘इच्छुक भागीदारों’ के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रही है। साथ ही उसकी योजना अपने लॉयल्टी कार्यक्रम जेट प्रिवलेज में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने की भी

मु्ंबई। नकदी संकट जूझ रही निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि पैसा जुटाने के लिए वह ‘इच्छुक भागीदारों’ के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रही है। साथ ही उसकी योजना अपने लॉयल्टी कार्यक्रम जेट प्रिवलेज में थोड़ी हिस्सेदारी बेचने की भी है। गौरतलब है कि जेट एयरवेज अपने नकदी संकट से निपटने के लिए निवेशकों की बाट जोह रही है। संकट के चलते उसके करीब 16,000 कर्मचारियों का वेतन देने में देरी हुई है। कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी और मुख्य वित्त अधिकारी अमित अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि हम नकदी जुटाने की विभिन्न स्तरों पर पहल कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़