JK Cement का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 283.81 करोड़ रुपये पर रहा

JK Cement
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जेके सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 20.47 प्रतिशत बढ़कर 2,934.83 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,436.09 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। जेके सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में सात गुना बढ़कर 283.81 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 37.15 करोड़ रुपये रहा था। जेके सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 20.47 प्रतिशत बढ़कर 2,934.83 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,436.09 करोड़ रुपये थी। जेके सीमेंट का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,564.29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय दिसंबर तिमाही में 21.12 प्रतिशत बढ़कर 2,973.28 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़