वाहन उद्योग में किर्लोस्कर के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा : चिदंबरम

P Chidambaram
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि वाहन क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। किर्लोस्कर का मंगलवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि वाहन क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। किर्लोस्कर का मंगलवार को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 दिसंबर को होगा लागू

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘विक्रम किर्लोस्कर का असामयिक निधन झटका है और यह उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है। उद्योग जगत के बहुत कम लोगों में उनके जैसी नेतृत्व क्षमता है।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘वाहन उद्योग में किर्लोस्कर के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैं उनकी पत्नी, पुत्री और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़