रजनी बेक्टर्स जो कभी घर से ही बिस्कुट बना कर बेचती थी, आज है बड़ी कंपनी की MD

rajni bector
निधि अविनाश । Dec 14 2020 5:33PM

रजनी बेक्टर की कंपनी क्रीमिका ब्रांड से बिस्किट, ब्रेड और आइसक्रीम दुनिया के 60 देशों में निर्यात होती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि रजनी की कंपनी का सलाना टर्नओवर 1000 करोड़ रुपये है। बेक्टर की कंपनी न केवल बिस्किट और आइसक्रीम अलग-अलग देशों में निर्यात करती है।

कराची में पैदा हुईं रजनी बेक्टर बटवारे के बाद जब भारत लौटीं तब उन्हें शायद ही पता होगा कि उनकी जिंदगी कितनी बदलने वाली है। आज हम बात कर रहे है एक ऐसी शख्स की जिसने अपनी मेहनत की बदौलत से भारत में बड़ा नाम कमाया है।बता दें कि अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत रजनी बेक्टर इस दौरान बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज की मालिक हैं। रजनी बेक्टर की कंपनी क्रीमिका ब्रांड से बिस्किट, ब्रेड और आइसक्रीम दुनिया के 60 देशों में निर्यात होती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि रजनी की कंपनी का सलाना टर्नओवर 1000 करोड़ रुपये है। बेक्टर की कंपनी न केवल बिस्किट और आइसक्रीम अलग-अलग देशों में निर्यात करती है बल्कि फास्ट फूड चेन मेक्डोनाल्ड्स और बर्गर किंग को भी अपनी ब्रेड सप्लाई करती है। 

इसे भी पढ़ें: Wipro चीफ अजीम प्रेमजी ने कहा,

IPO में आने की तैयारी में रजनी बेक्टर की कंपनी!

अपनी काबिलियत से  यहां तक पहुंचने वाली रजनी की कंपनी को अब IPO में लाने की तैयारी में है। बता दें कि मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज कंपनी अगले हफ्ते IPO में शामिल होने वाली है। इससे पहले साल 2018 में भी कंपनी को IPO में लाने की तैयारी थी लेकिन किसी कारण से कपंनी नहीं आई। जानकारी के मुताबिक, रजनी बेक्टर की कंपनी मिसेज बेक्टर्स को दो प्राइवेट इक्विटी फर्म , CX Partners और  गेटवे पार्टनर्स का समर्थन मिला हुआ है जिसकी तैयारी अब IPO के जरिए रजनी बेक्टर की कंपनी से निकलने का फैसला किया है। बता दें कि इन दो प्राइवेट कंपनी के पास मिसेज बेक्टर्स कंपनी का 46.75 फीसदी हिस्सा है। माना जा रहा है कि मिसेज बेक्टर्स कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को लाइव होने की उम्मीद है, कंपनी को ताजा पूंजी जुटाने में कंपनी को लगभग 540 करोड़ की कमाई होगी। इसी के साथ रजनी बेक्टर की कंपनी अब उनके 3 बेटों द्वारा विभाजित और प्रबंधित हो गया है और इस वक्त परिवार के पास 52% व्यवसाय है।

कौन है रजनी बेक्टर?

रजनी बेक्टर पाकिस्तान के कराची शहर में पैदा हुई। भारत-पाकिस्तान के बटवारे बाद रजनी भारत लौटीं और अपनी परिवार के साथ दिल्ली में ही बस गई। दिल्ली से रजनी ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी शादी पंजाब के शहर लुधियाना में हो गई। शादी के बाद रजनी ने बिस्किट बनाने के शौक को पेशे में बदला और साल 1978 में घर से ही बिस्किट बनाने शुरू कर दिए। एक छोटे से घर से अपने बिस्किट बनाने के शौक को उन्होंने आज बहुत बड़े बिजनेस में तब्दील कर दिया है। आद रजनी बेक्टर की कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज की न सिर्फ पंजाब में बल्कि हिमाचल, यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बेंगलुरु में भी ब्रांच है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़