एलएंडटी की निर्माण शाखा को मिला 3,572 करोड़ का ठेका
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27 2017 2:39PM
निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण शाखा को विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में 3,572 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी।
नयी दिल्ली। निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण शाखा को विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में 3,572 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी दी। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में एलएंडटी ने कहा कि कंपनी की निर्माण शाखा को विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में 3,572 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जिसमें परिवहन और बुनियादी ढांचा कारोबार को बैंग्लोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड से 1,358 करोड़ रुपये तथा धातुकर्म और सामग्री संचालन कारोबार को घरेलू बाजार से 1,264 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है। जबकि कंपनी के बिजली संचरण और वितरण कारोबार तथा निर्माण और कारखाना व्यवसाय को क्रमश: 595 करोड़ और 355 करोड़ का ठेका मिला है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़