Larsen & Toubro को घरेलू बाजार में कई ईपीसी परियोजनाओं के ठेके मिले

Larsen & Toubro
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके ऊर्जा पारेषण एवं वितरण व्यवसाय को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए कई घरेलू ठेके मिले हैं। ये ठेके 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के हैं।

नयी दिल्ली। निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने शुक्रवार को घोषणा की कि घरेलू बाजार में उसे कई अहम परियोजनाओं के ठेके मिले हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके ऊर्जा पारेषण एवं वितरण व्यवसाय को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए कई घरेलू ठेके मिले हैं। ये ठेके 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये तक के हैं।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

ये परियोजनाएं गुजरात के कच्छ क्षेत्र में खावडा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में 765 किलोवॉट और 400 किलोवॉट के गैस-इंसुलेटेट उपकेंद्र की स्थापना करने की हैं। आंध्र प्रदेश के कुरनुल जिले में इसी तरह का उपकेंद्र स्थापित करने का भी एक ठेका कंपनी को मिला है। बयान में जानकारी दी गई कि कंपनी को राजस्थान की एक बिजली वितरण कंपनी के लिए वितरण अवसंरचना के विकास के ठेके भी मिले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़