लार्सन एंड टुब्रो को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कई ठेके

larsen-toubro-gets-many-contracts-from-domestic-and-international-market
[email protected] । Dec 4 2019 5:42PM

लार्सन एंड टुब्रो को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से विभिन्न क्षेत्रों में कई ठेके मिले हैं। कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात से एक सबस्टेशन परियोजना के लिये डिजायन, आपूर्ति और निर्माण का भी ठेका मिला है। एलएंडटी ने कहा कि उसे पश्चिम एशिया में जारी परियोजनाओं के लिये कई अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से विभिन्न क्षेत्रों में कई ठेके मिले हैं। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को देश में कई ठेके मिले हैं। इसके तहत कंपनी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नासिक और पुणे क्षेत्रों में किसानों के लिये प्रकाश प्रणाली समेत पानी के पम्प लगाने का ठेका मिला है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस खरीदेगी एयरबस के 50 विमान

कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात से एक सबस्टेशन परियोजना के लिये डिजायन, आपूर्ति और निर्माण का भी ठेका मिला है। कंपनी को इसके साथ आवश्यक केबल का भी काम करना है। एलएंडटी ने कहा कि उसे पश्चिम एशिया में जारी परियोजनाओं के लिये कई अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़