एयर इंडिया के 250 अस्थाई कर्मचारियों ने अदालत में की अपील दायर, जानिए वजह

air india

लॉकडाउन से प्रभावित एयर इंडिया के अस्थाई कर्मचारियों ने काम के लिए अदालत में अपील की है।एयर इंडिया लिमिटेड कामगार संघ के माध्यम से दायर इस याचिका में कहा गया है कि अधिकांश अस्थाई श्रमिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हैं और वे आजीविका के लिए एयरलाइन से दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं।

मुंबई। एयर इंडिया के कम से कम 250 अस्थाई कर्मचारियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी को उन्हें फिर से काम पर रखने का निर्देश देने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में अपील दायर की है। कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते वे बेरोगजार हो गए हैं और उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। उनकी याचिका पर शुक्रवार को न्यायमूर्ति आर डी धानुका और वी जी बिष्ट की पीठ ने सुनवाई की। पीठ ने एयर इंडिया को नोटिस जारी किया और दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: शिव नाडर ने HCL टेक के चेयरमैन का छोड़ा पद, अब रोशनी नाडर संभालेंगी पिता का पद

एयर इंडिया लिमिटेड कामगार संघ के माध्यम से दायर इस याचिका में कहा गया है कि अधिकांश अस्थाई श्रमिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हैं और वे आजीविका के लिए एयरलाइन से दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं। यह याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता गायत्री सिंह और अधिवक्ता मिनी माथुर के माध्यम से दायर की गई। याचिका के अनुसार अस्थाई श्रमिकों को वर्ष में अधिकतम 240 दिन काम करने की अनुमति दी जाती है और उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 535 रुपये का भुगतान किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़