अपने 12,000 कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट की प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देगी एलटीआई

Microsoft
Google Free License

लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (एलटीआई) की अपने 12,000 कर्मचारियों को 2024 तक विभिन्न माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देने की है। एलटीआई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है।

बेंगलुरु। लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (एलटीआई) की अपने 12,000 कर्मचारियों को 2024 तक विभिन्न माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देने की है। एलटीआई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि वह उपक्रमों के लिए उच्च-मूल्य के क्लाउड समाधानों का विकास करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

इसे भी पढ़ें: स्कूल भर्ती घोटाले को लेकर अमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी, साझा किए 100 से अधिक लोगों के नाम, मिला कार्रवाई का आश्वासन

कई साल के इस गठजोड़ के तहत एलटीआई ने एक प्रतिबद्ध माइक्रोसॉफ्ट कारोबार इकाई शुरू की है, जो एंड-टू-एंड डिजिटल बदलाव समाधानों का विकास और उनकी पेशकश करेगी। इस भागीदारी के तहत एलटीआई अपने 12,000 पेशेवरों को 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्न प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षण देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़