वृहद आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा

अर्थव्यवस्था के खुलने, आर्थिक आंकड़ों में सुधार तथा टीकाकरण में तेजी से स्थिति सुधरी है। शेयर बाजारों की दिशा रुपये तथा ब्रेंट कच्चे तेल के रुख पर भी निर्भर करेगी। इसके अलावा बाजार जैक्सन होल आर्थिक सम्मेलन के नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है।
इसे भी पढ़ें: ED ने इस आभूषण कंपनी की 363 करोड़ से अधिक की संपत्तियां कुर्क की, मनी लांड्रिंग का लगा आरोप
इसके अलावा बाजार की निगाह कोविड-19 के रुख तथा टीकाकरण की रफ्तार पर रहेगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 प्रतिशत के लाभ में रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध, ब्रोकिंग और वितरण प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर तिमाही नतीजों का सीजन समाप्त हो चुका है। अब टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में आर्थिक पुनरुद्धार के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। हालांकि, पिछले 18 माहके दौरान बाजार के प्रदर्शन की वजह से मूल्यांकन के मोर्चे पर चिंता पैदा हुई है।’’ खेमका ने कहा कि दीर्घावधि के परिप्रेक्ष्य से बाजार का कुल रुख सकारात्मक है।
इसे भी पढ़ें: क्या देश की संपत्तियाँ बेच रही है सरकार ? कैसे सुलझेगी कांग्रेस की उलझन
अर्थव्यवस्था के खुलने, आर्थिक आंकड़ों में सुधार तथा टीकाकरण में तेजी से स्थिति सुधरी है। शेयर बाजारों की दिशा रुपये तथा ब्रेंट कच्चे तेल के रुख पर भी निर्भर करेगी। इसके अलावा बाजार जैक्सन होल आर्थिक सम्मेलन के नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा है कि केंद्रीय बैंक अभी ब्याज दरों को रिकॉर्ड निचले स्तर से बढ़ाने नहीं जा रहा है। इसके बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक जैक्सन होल आर्थिक सम्मेलन में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़