Maharashtra ने फॉक्सकॉन को 39,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की थी: सामंत

Vedanta-Foxconn
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सामंत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर फॉक्सकॉन या कोई अन्य सेमीकंडक्टर निर्माता महाराष्ट्र में संयंत्र स्थापित करना चाहता है, तो सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 2,000 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर रखी है।

नागपुर। महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने वेदांता-फॉक्सकॉन को उसकी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना के लिए 39,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की पेशकश की थी, जो पड़ोसी राज्य गुजरात द्वारा दी गई पेशकश से 10,000 करोड़ रुपये अधिक है। सामंत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर फॉक्सकॉन या कोई अन्य सेमीकंडक्टर निर्माता महाराष्ट्र में संयंत्र स्थापित करना चाहता है, तो सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 2,000 एकड़ जमीन की व्यवस्था कर रखी है।

इसे भी पढ़ें: हम आईपी अधिकारों, आधुनिकीकरण पर ब्रिटेन के साथ बात कर रहे हैं: गोयल

वेदांता-फॉक्सकॉन ने पिछले साल सितंबर में अपने प्रस्तावित सेमीकंडक्टर संयंत्र को महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित करने का फैसला किया था, जिससे शिंदे सरकार और विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम से सोमवार को बाहर निकलने की घोषणा की थी। फॉक्सकॉन ने कहा था कि वह खनन क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड के साथ 19.5 अरब डॉलर के संयुक्त उद्यम से बाहर निकल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़